रायबरेली-अचानक लगी आग से तीन बीघे गेंहू जलकर राख,,,,

रायबरेली-अचानक लगी आग से तीन बीघे गेंहू जलकर राख,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गाँव के पास गेंहू के खेत में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई, सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन जब तक वो मौके पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था, पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
गुरुवार की दोपहर बाद गाँव निवासी सुरेश सिंह के गेंहू के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने बगल में मौजूद कमलेश मौर्य व मन्नू जायसवाल के खेत को भी जद में ले लिया, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीबन तीन बीघे फसल जलकर राख हो चुकी थी।
एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि हल्का लेखपाल को  मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया जायेगा।