Raibareli-उद्योग विभाग के अधिकारी स्वयं पहल करें, उद्यमियों की शिकायतों की प्रतीक्षा न करें: डीएम

Raibareli-उद्योग विभाग के अधिकारी स्वयं पहल करें, उद्यमियों की शिकायतों की प्रतीक्षा न करें: डीएम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली -जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने कहा कि निवेशकों, उद्यमियों को किसी प्रकार की समस्या सरकारी विभागों से नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभागों के अधिकारियों का यह भी दायित्व है कि विभागीय स्तर पर जो भी घोषणाएं, नीतियों आदि में बदलाव होते हैं, उद्यमियों को उनसे अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित विभाग स्वयं निवेशकों से सम्पर्क में रहें, समन्वय बनाए रखें, केवल इस प्रकार कार्य न किया जाए कि जब तक उद्यमी या निवेशक स्वयं न बताएं, विभाग कोई कार्य नहीं करता, इस कार्य प्रणाली को बदलें, स्वयं पहल करें।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को प्राप्त जनपद के निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए जनपद के उद्यमियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह सहित उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों सहित जनपद के  निवेशक व उद्यमी उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों से कहा कि वे नियमित रूप से अपने अनुभव साझा किया करें। उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उनके क्रियान्वयन में कहीं भी समस्या नहीं होनी चाहिए, यदि कोई मुद्दा या दिक्कत है तो सम्बंधित अधिकारी नियमानुसार तत्काल उसका समाधान किया जाना सुनिश्चित किया जाए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के निवेशों व उद्यमियों की सभी समस्याओं का निराकरण नियमानुसार तत्काल किया जाए, जिससें जनपद में निवेश को बढ़ाया जा सके।