Raibareli-बच्चों को बांटे गए रिपोर्ट कार्ड बच्चों के चेहरे खिले

Raibareli-बच्चों को बांटे गए रिपोर्ट कार्ड बच्चों के चेहरे खिले

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई 

 रायबरेली-जगतपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले विशुंदासपुर में स्थित के.वी. पब्लिक स्कूल मे  आज दिन बृहस्पतिवार को बच्चों के रिपोर्ट कार्ड बांटे गए जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। पहले दूसरे और तीसरे स्थान पाने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया और जिन बच्चों की साल मे 100% उपस्थिति रही उन 3 बच्चों को भी सम्मानित किया गया । साथ में बच्चों के साथ कदम से कदम  मिलाकर चल रहे अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया और उन से अनुरोध किया गया कि जब स्कूल के द्वारा किसी भी प्रकार की मीटिंग की जाए तो  आप लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है।
प्रबंधक श्री अनिल गुप्ता का कहना है कि अभिभावकों से निवेदन है कि बच्चों का घर पर भी ख्याल रखें , विद्यालय में ख्याल रखने के लिए हम लोग हैं।
हेड ऑफ डिपार्टमेंट आशा यादव ने बच्चों का प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि अभिवावको के द्वारा अपने बच्चो को व्यवस्थित तरीके से स्कूल भेजें जिससे हम लोगों को दिक्कत ना हो।
प्रधानाध्यापक फूल चंद्रपाल ने कहा है कि जो बच्चे आज उचाइयो को छू रहे हैं उसमें बहुत बड़ा हाथ हमारे अध्यापकों का है । अध्यापकों का उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि आप लोग निरंतर इसी तरह बच्चों के प्रति मेहनत करते रहे।
कार्यक्रम के अंत में वर्ष के सर्व श्रेष्ठ अध्यापक  का पुरस्कार शिवम बाजपेई वा दीपाली जी को देकर विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया और यही आशा करते हैं कि ऐसे ही विद्यालय के प्रति कार्य करते रहें।