Raibareli-उषा देवी चुनी गई निर्विरोध अध्यक्ष

Raibareli-उषा देवी चुनी गई निर्विरोध अध्यक्ष

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावा- रायबरेली-साधन सहकारी समिति लिमिटेड असहन जगतपुर मे सर्वसम्मति एवं निर्विरोध उषा देवी पत्नी शिव प्रसाद शुक्ला निवासी हसवा को अध्यक्ष पद पर चुना गया। इस खुशी के मौके पर ग्राम प्रधान भैरमपुर उमेश बहादुर सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान असहन जगतपुर सोनू सिंह, ग्राम प्रधान पर पड़ीरा कला अजय कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उषा देवी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है तथा उषा देवी के निवास स्थान पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। इस मौके पर जब संवाददाता ने उषा देवी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करती हूं और उन्होंने मुझे जिस पद पर सुशोभित किया है, उस पद की गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए अपनी कार्यप्रणाली का पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करूंगी।