Raibareli-आजादी को सुरक्षित करने के लिये अमर शहीदों के बलिदान की गौरव गाथा को जीवंत बनाये रखने की जरूरत है : दिनेश प्रताप सिंह*

Raibareli-आजादी को सुरक्षित करने के लिये अमर शहीदों के बलिदान की गौरव गाथा को जीवंत बनाये रखने की जरूरत है : दिनेश प्रताप सिंह*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*उद्यान राज्यमंत्री ने विशायकपुर गांव में शहीद दिवस पर आयोजित समारोह को किया सम्बोधित*

*सैकड़ों लोगों ने शहीद स्मारक सरेनी में अमर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक किया नमन*



सरेनी-रायबरेली-उद्यान राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि आजादी को सुरक्षित करने के लिये अमर शहीदों के बलिदान की गौरव गाथा को जीवंत बनाये रखने की जरूरत है!उन्होंने विशायकपुर गांव में अमर शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने हम सभी का जीवन सुखमय व आजादी की हवा में सांस लेने हेतु बनाने के लिये अपने प्राण गंवाए हैं!हमें उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर  हमेशा आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु सतर्क रहना है!उन्होंने आयोजक राजेन्द्र विश्वकर्मा को ऐसे आयोजन के लिये बधाई दी!इसके पूर्व शहीद स्मृति यात्रा सुबह 11 बजे सरेनी के ऐतिहासिक शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर गहरौली शहीद स्मारक पहुंची!इस बाबत सैकड़ों लोगों ने शहीद स्मारक सरेनी ट्रस्ट के महासचिव अशोक श्रीवास्तव व संयोजक राजेन्द्र विश्वकर्मा की अगुवाई में अमर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया तथा भारत के शहीदों को भूलो मत भूलो मत के गगनभेदी नारे लगाये!इस अवसर पर कल्लू सिंह,खिन्नी सिंह,गिरिधारी सिंह,सुबोध कुमार बाजपेई,शशिकांत तिवारी,सचिन तिवारी,शिवशंकर,सुशील सिंह,निर्भय सिंह आदि मौजूद रहे!