सदस्यता रद्द होने पर राहुल की पहली प्रतिक्रिया, बोले “मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने को तैयार”

सदस्यता रद्द होने पर राहुल की पहली प्रतिक्रिया, बोले “मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने को तैयार”

-:विज्ञापन:-

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म कर दिया गया है. सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि केस में 2 साल की सजा सुनाई थी. राहुल गांधी को दो साल की सजा मिलने के बाद लोकसभा के संयुक्त सचिव पीसी त्रिपाठी ने उनके संसद सदस्यता खत्म करने का पत्र जारी किया है.राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गाँधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दे दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ”मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.” इसके बाद लग रहा राहुल अब इस मुद्दे पर झुकने को तैयार नहीं है और वह सरकार से दो दो हाथ करने के लिए तैयार है.

इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सरकारी संस्थाओं का दमन किया जा रहा है. लोकतांत्रिक संस्थाओं का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी अहम मसला है. राहुल गांधी के बयानों से सरकार डर गई है. ये अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल की सदस्यता समाप्त होने को एक सियासी मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि कानून से पहले मुद्दा सियासी है. राहुल को सच बोलने की सजा दी गई है. राहुल गांधी पर लिया गया ये फैसला पुर्णत: राजनीतिक है. यह सियासत से प्रेरित मामला है. एक बार फिर राहुल की संसद सदस्यता समाप्त करके सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है.