Raebareli:इस सड़क को अब है मरम्मत का इंतजार

Raebareli:इस सड़क को अब है मरम्मत का इंतजार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: चंद्रकेश मौर्य 


डलमऊ - प्रदेश भर में सड़कों को गढ्ढामुक्त करने का आदेश डलमऊ तहसील क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के लिए शायद नही भेजा गया है, मुराईबाग सलोन मुख्यमार्ग के गढ्ढे शायद इसकी कहानी बता रहे हैं।
तहसील क्षेत्र के मुराईबाग कस्बे से निकलकर सलोन जैसी बड़ी व्यवसायिक तहसील को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग अब भी गढ्ढामुक्त नही हो पाया है। मुराईबाग कस्बे से शुरू हुई मरम्मत कंधरपुर पहुचते ही बन्द हो गयी। स्थानीय लोगों में इस बात से। आक्रोश व्याप्त है। तहसील क्षेत्र निवासी अनिल कुमार, लकी, शैलेन्द्र पाल, मनोज आदि ने बताया कि मुराईबाग से पड़रिया तिराहा आने जाने में बीच मे कई जगह बड़े गढ्ढे हो जाते हैं, जिनमे आएदिन दुर्घटना का शिकार होकर लोग चोटिल हो रहे हैं मगर जिम्मेदार सिर्फ खानापूर्ति करके इतिश्री कर लेती हैं। बीते दिनों मुराईबाग से शुरू हुआ मरम्मत कार्य महज कंधरपुर में आकर बन्द हो गया, डलमऊ तहसील जाने के लिए दो दर्जन से अधिक गांवों व दर्जनों कस्बों से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग की यह स्थिति चिंताजनक है। लोगों ने सड़क मरम्मत कार्य को कंधरपुर से आगे कराने की मांग की है।