रायबरेली-तेज रफ्तार डंफ़र ने बाइक को मारी टक्कर , बहन की मौत , भाई घायल

रायबरेली-तेज रफ्तार डंफ़र ने बाइक को मारी टक्कर , बहन की मौत , भाई घायल

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी की ढुलाई कर रहे एक तेज रफ्तार डंफ़र ने बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मार दी । जिससे बहन की मौत हो गई , जबकि भाई घायल हुआ है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेजा है ।
       यह हादसा सूची खरौली मार्ग पर ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के आप्टा गांव के पास हुआ है ।डीह थाना के बघौला गांव निवासी रामनाथ की 18 वर्षीय पुत्री अन्तिमा अपने भाई कुलदीप के साथ ऊंचाहार अपने रिश्तेदारी आई थी। बुधवार की दोपहर वह अपने गाँव बघौला वापस जा रही थी। बताते हैं कि जैसे वह आप्टा गाँव के पास पहुंचे थे कि तभी गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी की ढुलाई कर रहे तेज़ रफ़्तार डंफर ने टक्कर मार दिया। जिससे अन्तिमा की मौके पर ही मौत हो गई। भाई कुलदीप की हालत सामान्य रूप घायल हुआ है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल संजय कुमार ने बाताया की डंफर को पकड़ लिया गया है।