Raibareli-घूरे के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष,आधा दर्जन घायल*

Raibareli-घूरे के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष,आधा दर्जन घायल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल किया गया रेफर*

लालगंज-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एक गांव में घूरे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले,जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए!घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया!मामला थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा मजरे खजूरगांव का है,जहां बुधवार को घूरे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई!इस बाबत दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए!जहां पांच लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है!गांव निवासी राजेंद्र यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के ही बृजबहादुर यादव, अमिताभ,जगदीश व सुनील यादव उसके घूरे की भूमि पर दीवाल बनाकर जबरन कब्जा कर रहे थे!मना करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया!वहीं बचाने आई प्रीती,शांती,संगीता व रामपाल को भी आरोपियों ने लाठी डंडों से जमकर पीट दिया!मारपीट में दूसरे पक्ष से जगदीश,सुनील और लालबहादुर यादव को गंभीर चोटें आई हैं!घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया,जहां प्रीती,राजेंद्र,जगदीश, सुनील और लाल बहादुर की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया!वहीं प्रभारी निरीक्षक लालगंज शिवशंकर सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है!तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है!