रायबरेली- ऊंचाहार में अवैध कनेक्शन पोल से 150 से 250 मीटर से अधिक दूरी पर किएं कनेक्शन

रायबरेली- ऊंचाहार में अवैध कनेक्शन पोल से 150 से 250 मीटर से अधिक दूरी पर किएं कनेक्शन

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को बिना पोल तय मानक से ज्यादा दूरी पर दिए गए कनेक्शन दिए कनेक्शनों में बिजली विभाग द्वारा खाऊं कमाऊं नीति के चलते क्षेत्र में किए जा रहे हैं, अवैध कार्य आपको बताते चलें ये कनेक्शन टाऊन से देहात में सप्लाई दी गई है, ऊंचाहार क्षेत्र के अलीगंज स्थित देहात में करीब 200 मीटर पर लगा कनेक्शन जिसकी सप्लाई टाऊन से खुलेआम दी जा रही है, जिम्मेदारों अंजान है , ऐसे टाऊन में एक दो नहीं ऐसे दर्जनों से ज्यादा की संख्या में 
 कनेक्शन बिजली विभाग की खाऊं कमाऊं नीति के चलते किये गए, हैं। नगर स्थित कस्बे से लेकर और भी कई गांवो में साफ देखे जा सकते हैं । जानकारी के अनुसार  कनेक्शन देने की दूरी पोल से 40 से 45 मीटर की होती है। लेकिन ऊंचाहार में बिना पोल बांस बल्ली के सहारे   150,     200, 300 मीटर पर कनेक्शन लगें हैं, जो हादसे को भी दावत दे रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी की खबर के आने के बाद जिम्मेदार नींद से जागते हैं। या लगातार नियमों की अनदेखी जारी रहती है। और खाऊं कमाऊं नीति लगातार ऊंचाहार के विद्युत विभाग में चलती रहती है। इस बाबत अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाई।