पंजाब में ऑपरेशन अमृतपाल जारी, कई सहयोगी गिरफ्तार, केजरीवाल ने की सीएम मान की जमकर तारीफ!

पंजाब में ऑपरेशन अमृतपाल जारी, कई सहयोगी गिरफ्तार, केजरीवाल ने की सीएम मान की जमकर तारीफ!

-:विज्ञापन:-

अमृतसर- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर जालंधर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अभी तक उसके कई साथियों को गिरफ्तार किया है. जालंधर ACP निर्मल सिंह ने जानकारी दी कि अमृतपाल सिंह के कई सहयोगियों को गिरफ़्तार किया गया है, और भी गिरफ़्तारियों पर काम जारी है. राज्य में लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है. राज्य में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनी रहे जिसके लिए हम यहां फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

सीएम भगवंत मान पहले ही पंजाब की एकता को लेकर अमृतपाल सिंह पर कठोर कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अगर कोई इस पर बुरी नज़र डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते. पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की, हेट स्पीच और कानून के खिलाफ बोल रहे थे. सीएम ने कहा कि इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, और ये पकड़े गए हैं. हमारे लिए प्राथमिकता किताबें हैं कोई गैर समाजिक ताकत नहीं.

वहीं, आप संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम मान की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था लागू रखने व शांति बहाल करने के लिए पिछले कुछ दिनों में मान सरकार बहुत कठोर कदम उठाए हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं. गत एक साल में सरकार ने साबित कर दिया कि आप ईमानदार हो और इरादे नेक हों तो कानून व्यवस्था को बखूबी संभाला जा सकता है.