सूरत के एक ज्वैलर्स ने बनाया चांदी का राम मंदिर, तस्वीरें देखकर अचंभित होना तय!

सूरत के एक ज्वैलर्स ने बनाया चांदी का राम मंदिर, तस्वीरें देखकर अचंभित होना तय!

-:विज्ञापन:-

सूरत-भारत में भगवान राम के करोड़ों भक्त हैं. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम हर तरफ भगवान राम को मामने वाले लोग उनके प्रति अपनी श्रद्धा अलग-अलग अंदाज में जताते रहते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है सूरत में. यहां एक ज्वैलर्स ने राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृतियां बनाईं हैं. जो चर्चा का विषय हैं.

डी खुशालभाई ज्वैलर्स के मालिक दीपक चोकसी द्वारा बनाया गया चांदी का राम मंदिर देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. उन्होंने बताया कि, ‘राम मंदिर भारतीय संस्कृति की धरोहर है इसलिए हमने सोचा कि इसकी प्रतिकृति हम चांदी में बनाए. हमने 4 अलग-अलग प्रतिकृतियां बनाई हैं’.
ज्वैलर्स दीपक चोकसी के अनुसार सबसे छोटा प्रतिकृति 650 ग्राम चांदी से बना हुआ है और सबसे बड़ा साढ़े 5 किलो चांदी से बना हुआ है. सबसे छोटे मंदिर की कीमत करीब 80,000 रुपये है, और सबसे बड़े मंदिर की कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपये है. उन्होंने बताया इसे बनाने में 2 महीने लगे हैं.