Raibareli-एसोसिएशन सलोन के नए गठन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई

Raibareli-एसोसिएशन सलोन के नए गठन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन- बार एसोसिएशन सलोन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण तहसील परिसर में संपन्न हुआ। श पथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शनिवार को तहसील परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुघ्न मिश्रा की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन के नए गठन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद तारिक, महामंत्री संजय सिंह ललन वर्मा कोषाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष ने दिलाई । कार्यक्रम का संचालन बृजेश मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष से अधिवक्ताओं का संगठन मजबूत होगा तथा अधिवक्ताओं की हर स्तर की लड़ाई लड़ने में अध्यक्ष का पूरा सहयोग मिलेगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सालिकराम, प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय, तथा सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पांडे, अधिवक्ता व मीडिया प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ,महामंत्री अमरेंद्र, ऊंचाहार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव गोपाल सिंह, सरदार अजीत सिंह, लालता प्रसाद यादव, तेजभान वर्मा, राजपाल यादव, पवन श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,तथा बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।