Raibareli-परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

Raibareli-परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुशील तिवारी


रायबरेली-घायल अवस्था में मिला युवक परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप डीह  थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव का मामला 
कल शाम को घर से बीरगंज के लिए गया था युवक और घर वापस नही आया तो परिजनों ने खोजबीन की तो सुबह लगभग आठ बजे  बीरगंज बाजार के पास घायल अवस्था मे मिला युवक परिजनों ने आनन फानन मे सी एच सी डीह ले गये जहाँ पर युवक की मौत हो गयी सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव क़ो कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया और जाँच पडताल मे जुट गयी,वहीं मृतक दी थाना क्षेत्र के नारायणपुर का बताया जा रहा।