Raibareli-खरीद प्रकोष्ठ के लिए प्राप्त शिकायतों के लिए दूरभाष 0535-2975003 निर्धारित

Raibareli-खरीद प्रकोष्ठ के लिए प्राप्त शिकायतों के लिए दूरभाष 0535-2975003 निर्धारित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

रायबरेली -रबी विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूं खरीद कार्य के लिये गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय, रायबरेली में खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की जाती है जिसमें गेहूं क्रय कार्य की समीक्षा के साथ साथ क्रय के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही की जायेगी। खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। खरीद प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों के लिये दूरभाष संख्या 0535-2975003 निर्धारित रहेगा। खरीद नियन्त्रण कक्ष कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा तथा रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10 बजे से अपराहन 010 बजे तक क्रियाशील रहेगा।


खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रभारी नौशीन रईस, वरिष्ठ सहायक, कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, रायबरेली रहेंगे। खरीद नियन्त्रण प्रभारी के सहयोग हेतु रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, विपणन सहायक एवं पवन कुमार, विपणन सहायक कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, रायबरेली को एततद्वारा नामित किया जाता है, जो अपने पूर्व में आवंटित कार्यों के साथ साथ उक्त कार्य में भी पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। कंट्रोल रूम में एक पंजिका बनायी जायेगी जिसमें दैनिक प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित क्रय एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निस्तारण ससमय करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समय-समय पर पंजिका जिला खाद्य विपणन अधिकारी, रायबरेली समक्ष अवलोकनार्थ प्रस्तुत भी करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।