रायबरेली-नवरात्री व रमजान को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्मान

रायबरेली-नवरात्री व रमजान को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्मान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली परिसर में नवरात्रि व रमजान को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए एसडीएम ने वहाँ मौजूद धर्मगुरुओं व जनप्रतिनिधियों से अपील की और निकाय कर्मचारी को नगर में साफसफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
रविवार की दोपहर बाद आयोजित बैठक में एसडीएम आशीष मिश्र ने कहा कि नवरात्रि व रमजान के त्योहार को सभी लोग परंपरागत तरीके से मनाएंगे, और लाउडस्पीकर की ध्वनि को मानक के अनुरूप रखना होगा वहीं निकाय कर्मचारी को उन्होंने त्योहारों के दृष्टिगत साफसफाई व व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
सीओ रामकिशोर सिंह ने कहा कि रमजान के त्योहार पर निकलने वाले जुलूस के बारे में जानकारी हासिल की, जिस पर सभासद पति मो लालू ने कहा कि रमजान के 19 वें दिन रात्रि में कस्बे के भीतर दो घण्टे के लिए जुलूस निकाला जाता है, इसके अलावा उन्होंने मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की और नवरात्रि में होने वाले कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, कोतवाल बालेन्दु गौतम, प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर तिवारी, प्रधान अनुज शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, प्रधान मो शमशाद,ओमप्रकाश साहू, मेहंदी हसन,भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।