Raibareli-जिले का लाखों पासी मतदाता अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा- देशराज पासी

Raibareli-जिले का लाखों पासी मतदाता अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा- देशराज पासी
Raibareli-जिले का लाखों पासी मतदाता अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा- देशराज पासी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633


चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जातीय समीकरण को साधने के लिए रणनीति बनाना शुरु कर देती हैं लेकिन जातीय नेता भी नादान नहीं रहे वह भी अपने जाति को महत्त्व दिलाने के लिए तैयार बैठे हैं l


जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रपाल पासी के बाद अब पासी समाज के जिला अध्यक्ष देशराज पासी ने स्वर बुलंद करने शुरू कर दिए हैं देशराज पासी ने कहा है कि जिले में लगभग 600000 पासी आबादी है जिसमें सदर विधानसभा में लगभग 90 हजार आबादी है इतनी आबादी होने के बाद भी राजनीतिक पार्टियों ने पासी समाज को ठगने का काम किया है देशराज पासी ने साफ कहा है कि जिले में सबसे ज्यादा राजघराने पासी राजघराने रहे हैं जोकि पासी महाराजाओं के द्वारा शौर्य गाथाओं से लिखे गए हैं फिर भी आज जिस तरह से राजनीतिक पार्टियां पासी समाज की उपेक्षा कर रही हैं उन्हें से वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रही हैं उससे लगता है कि अब समाज को अपना नेतृत्व खुद चुनना होगा l

लोकसभा का जिक्र करते हुए देशराज पासी ने 6 लाख आबादी को निर्णायक बताया उन्होंने दावा किया है कि वह किसी के भी समीकरण को बनाने और बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है सत्ताधारी दल के ऊपर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि लखनऊ के नाम बदलने के बाद बने माहौल को सरकार देख चुकी है इसलिए समाज की उपेक्षा चुनाव में समीकरण बिगाड़ने के लिए पर्याप्त l