Raibareli-सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया चोर

Raibareli-सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया चोर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-बढ़ते हुए वैज्ञानिक युग से अनजान छोट भैया चोर कभी-कभी अज्ञानता वश कानून के लपेटे में आ जाते हैं। क्योंकि जो शातिर चोर है, वह वारदात करने से पूर्व सबसे पहले यह देखते हैं कि कहीं सीसीटीवी कैमरा आदि तो नहीं लगा हुआ है। उसकी व्यवस्था करने के बाद ही अपने कारनामे को अंजाम देते हैं। परंतु गांव गली के छोटे-मोटे चोर इन सब से अनजान होते हैं। जो उनकी कानून की गिरफ्त में आने का कारण बन जाता है। ऐसी ही एक वारदात थाना अंतर्गत ग्राम सभा घुरौना  में देखने को मिला। जहां त्रिवेणी प्रसाद तिवारी जो बड़े काश्तकार है। इनके यहां से अक्सर कभी धान तो कभी गेहूं, कभी सरसों आदि की बोरियां गायब हो जाती थी। घर के मुखिया बच्चों पर आरोप लगाते थे। घर के अन्य परिजन सफाई देते देते परेशान हो चुके थे। अंततोगत्वा त्रिवेणी प्रसाद के पुत्र आलोक तिवारी द्वारा बीती 12 मार्च को घर के अंदर व स्टोर रूम में कैमरे लगवा दिए। क्योंकि 6 मार्च को पुनः कुछ गेहूं की बोरियां चोरी हो चुकी थी। चोर को इस बात का पता नहीं था। बीती 22 मार्च को शाम लगभग 9:00 बजे अपनी आदत के मुताबिक घर के पीछे बने गोदाम पहुंचकर गेहूं की बोरियां उठाने लगा, घर में भोजन कर रहे सब लोगों ने जब टीवी में यह दृश्य देखा तो हैरान रह गए। तत्काल घरवालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनते ही गांव का ही निवासी मंगली पुत्र स्वर्गीय रामरूप जो इस घर में कई बार चोरियां कर चुका था। भागकर शौचालय के अंदर छुप गया, परंतु टीवी में यह सारा दृश्य देखकर घर वालों ने शौचालय में बाहर से जंजीर बंद कर ली ,और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस तथा गांव वालों के समक्ष पुलिस द्वारा उसे बाहर निकाला गया। फिलहाल  थुलेंडी चौकी में बंद है।
 स्थानीय पुलिस के अनुसार इस तरह की वारदातों में यह कई बार मंगली जेल जा चुका है। और समय-समय पर पुलिस द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है।