Raibareli-अमित और अमृता मेडिकल स्टोर में मिली नशीली दवाएं,ड्रग इंस्पेक्टर ने की कार्यवाही
-एम्स के पांच चल रहे तीन मेडिकल स्टोर मंगलवार को बंद करा दिए गए। छापे में ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने नशे से संबंधित (नारकोटिक्स) 22 दवाओं को सील कर दिया। दो संदिग्ध दवाओंं के नमूने सील करने के साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकोंं को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब देने के आदेश दिए।
इस दौरान शुक्ला मेडिकल स्टोर में 20 प्रकार की नशे से संबंधित दवाएं मिलीं। इन दवाओं से संबंधित बिल-वाउचर नहीं दिए गए।
अमित और अमृता मेडिकल स्टोर में भी एक-एक नशे से संबंधित दवा मिली। दवाओं से संबंधित बिल न मिलने पर टैबलेट क्लानाज, क्लोनासेफ, क्लोवा, क्लोनाफिट, इटिका, जोलफ्रिश सहित नशे से संबंधित 22 दवाओं को सील कर दिया गया।
दो संदिग्ध दवाओं के नमूने भी भरे गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों दवा की दुकानों को बंद करा दिया गया है। नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।