Raibareli-NTPC अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने शशिकांत राय,96 मतों के अंतर जीता चुनाव

Raibareli-NTPC अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने शशिकांत राय,96 मतों के अंतर जीता चुनाव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार- रायबरेली- एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में सोमवार की देर रात संपन्न हुए एनटीपीसी ऑफीसर्स एसोसिएशन के चुनाव में शशिकांत राय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं ।यह पद काफी समय से रिक्त चल रहा था ।क्योंकि पूर्व में इस पद पर रहे आरके सिंह एनटीपीसी सेवा से मुक्त हो गए है।

सोमवार की शाम को संपन्न हुए चुनाव में एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक शशिकांत राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बलवंत को 96 मतों से हराकर चुनाव जीता है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर के के सिंह ने 121 मत हासिल करके सुरेश कुमार को 33 मतों के अंतर से पराजित किया है। महासचिव पद पर अनिकेत कुमार ने 107 मत हासिल करके आर एस तिवारी को 7 मतों के अंतर से पराजित किया है। संयुक्त सचिव पद पर राकेश कुमार 116 मत पाकर विजई हुए हैं ।उन्होंने अभिषेक को 27 मतों के अंतर से हराया है ।प्रचार सचिव पद पर उत्तम निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने 106 मत हासिल करके साक्षी को 8 मतों से पराजित किया है। वित्त सचिव पद पर मकवाना 134 मत पाकर विजई हुए हैं ।उन्होंने वशिष्ठ को 59 मतों के अंतर से हराया है। संयुक्त वित्त सचिव पद पर अभिषेक कुमार 125 मत हासिल करके 45 मतों के अंतर से मुन्ना को पराजित किया है। जबकि संगठन मंत्री पद पर उज्जवल प्रताप सिंह का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है ।सोमवार की देर रात चुनाव परिणाम की घोषणा की गई है।