रायबरेली:भूमिधरी जमीन पर जबरन निर्माण पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर

रायबरेली:भूमिधरी जमीन पर जबरन निर्माण पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी 



ऊंचाहार/रायबरेली-भूमिधरी जमीन पर जबरन दबंग द्वारा निर्माण किया जा रहा है, पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
मामला राजापुर मजरे ऊंचाहार देहात गाँव का है, गाँव निवासी छोटेलाल का कहना है कि गाँव में उसकी भूमिधरी जमीन है जिस पर पड़ोसी गाँव फाजिल महुआ निवासी एक व्यक्ति द्वारा जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है और रोकने पर गाली गलौज व धमकी दी जा रही है, पीड़ित ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।