रायबरेली-स्कूल चलो अभियान रैली निकाल अभिभावकों को किया जागरूक,,,,

रायबरेली-स्कूल चलो अभियान रैली निकाल अभिभावकों को किया जागरूक,,,,
रायबरेली-स्कूल चलो अभियान रैली निकाल अभिभावकों को किया जागरूक,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- वृहस्पतिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह की अगुवाई में प्राथमिक विद्यालय पचखरा के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ गांव गांव गली गली में जाकर जागरूकता रैली निकाली। घर घर जाकर छह से 14 वर्ष की आयु वर्ग वाले बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया।
   नये सत्र की शुरुआत होते ही विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने नामांकन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों संग रैली का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां

 लेकर जागरूकता संबंधी नारे लगाए गए। अध्यापकों ने मिलने वाले अभिभावकों से अपने छह वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले सभी बच्चों को विद्यालय भेजने का अनुरोध किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं के बावजूद भी गरीब तबके के बच्चे शिक्षा पद्धति से वंचित रह जा रहे हैं। इनके पुत्र एवं पुत्रियों को शिक्षा देना हम सभी अध्यापकों का कर्तव्य है। कहा कि विद्यालय में नामांकन कराने के बाद जिन बच्चों ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी है। उन सभी को रैली के माध्यम से विद्यालय में नामांकन कराए जाने को लेकर अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक संदीप सिंह, अनुराग शुक्ल, विमल कुमार, प्रतिमा, शिक्षामित्र गुड्डी देवी आदि मौजूद रही।