Raibareli-गेगासों चौकी इंचार्ज ने 1100 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

Raibareli-गेगासों चौकी इंचार्ज ने 1100 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा गया जेल*

*सरेनी थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव का निवासी है गिरफ्तार अभियुक्त*



सरेनी-रायबरेली-शुक्रवार को गेगासों चौकी इंचार्ज ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक किलो सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया!प्रभारी निरीक्षक सरेनी हरिकेश सिंह ने बताया है कि चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गेगासों चौकी इंचार्ज ने मय हमराही एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली!तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ!पकड़ा गया अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पुत्र पुत्तनलाल मिश्र है जो सरेनी थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव का निवासी है!गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह,आरक्षी शिवम कुमार,हरेन्द्र, राहुल,रजत गुप्ता व दुर्योधन सिंह शामिल हैं!गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है!