रायबरेली:डम्फर व टैंकर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत टैंकर चालक घायल

रायबरेली:डम्फर व टैंकर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत टैंकर चालक घायल

-:विज्ञापन:-

रायबरेली>डम्फर व टैंकर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत टैंकर चालक घायल


रिपोर्ट>सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली-डम्फर व टैंकर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में टैंकर चालक घायल हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया है, वहीं डम्फर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला।
मामला नगर के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बीआरसी केंद्र के पास का है, जहां शुक्रवार की दोपहर टैंकर व डम्फर की भिड़ंत हो गई, घटना में टैंकर चालक उमेश कुमार पाण्डेय निवासी सीरी सलीमपुर थाना मिल एरिया टैंकर में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, सूचना पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती मौका पाकर डम्फर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था, तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जायेगी।