Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग के किनारे स्थित महिंद्रा कोल्ड स्टोरेज के सामने आम की बाग में एक लगभग 26 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आम की डाल से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कस्बा सलोन के करीमगंज मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय शादाब पुत्र स्वर्गीय अब्दुल समद उर्फ छोटन ने मंगलवार को कस्बा के महिंद्रा कोल्ड स्टोरेज के सामने आम की बाग में अज्ञात कारणों संदिग्ध परिस्थितियों में आम की डाल से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। कस्बा वासियों के मुताबिक मृतक ऊंचाहार रोड पर मोबाइल कवर का कारोबार करता था । दोपहर 12:00 बजे के लगभग वह बाहर निकला था।