रायबरेली-ठंड से दिनभर ठिठुरते रहे लोग, थम गई जिंदगी

रायबरेली-ठंड से दिनभर ठिठुरते रहे लोग, थम गई जिंदगी

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -कड़ाके की ठंड से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है।  फुटपाथ पर जीवन बसर करने वालों के लिए संकट का समय है। इनके पास रहने को नहीं तो अपना कोई घर है और नहीं ठिकाना। 
        झुग्गी- झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों के बच्चे ठंड से कांप रहे हैं। कागज और लकड़ी चुनकर इसे जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। रविवार को दिन भर बादल छाए हुए थे । सोमवार को तापमान और नीचे चला गया । सोमवार को भी दिनभर सूरज नहीं निकला। आसमान में धुंध छाई रही । इस बीच चलने वाली पछुआ हवाओं ने गलन और बढ़ा दी ।जिसके कारण लोग घरों में दुबके रहे। बाजारों में भी का चहल-पहल काफी कम रही ।सुदूर ग्रामीण अंचलों में भी इक्का दुक्का ही लोग बाहर नजर आए ।सबसे ज्यादा समस्या बेसहारा पशुओं के सामने देखने को मिली ।ठंड में ठिठुरते पशु इधर-उधर बचाव के लिए भागते रहे ।जहां बाग या घने पेड़ मिले, पशुओं ने वही शरण ली ।शहर से लेकर गांव तक लोग दिन भर अलाव तापते रहे।