चार दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे होली का तोहफा, जानिये पूरा कार्यक्रम

चार दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे होली का तोहफा, जानिये पूरा कार्यक्रम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज यानी सोमवार से चार दिवसीय गोरखपुर दौरा शुरू हो रहा है। सीएम योगी दोपहर करीब 12 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद सीएम योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह जाएंगे। जहां कोरोना काल में निराश्रित छात्र छात्राओं को संबोधित करेंगे और विद्यार्थियों को पुरस्कार धनराशि का चेक देंगे।

सीएम योगी बाल सेवा योजना के तहत 82 बच्चों को लैपटॉप दवितरित करेंगे और 20 महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट देंगे। जिसके बाद सीएम योगी CHC में पीडियाट्रिक ICU का करेंगे उद्घाटन सीएम जहां पर 1 माह से 16 साल के बच्चों को मिल सकेगा इलाज। गौरतलब है कि अबतक 2 CHC में पीडियाट्रिक ICU का निर्माण पूरा हो चुका है और 15 अन्य CHC में इसका निर्माण चल रहा है।

उसके बाद देर शाम सीएम योगी पाण्डेयहाता पहुंचेगे। जहां पर पाण्डेयहाता से निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होंगे। सीएम लम्बे समय से इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं।

गोरखनाथ मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम

सीएम योगी को जब भी गोरखपुर रुकना होता है तो वह मंदिर परिसर में ही रात्रिविश्राम करते है। सीएम योगी 6 की रात मंदिर में रुकेंगे उसके बाद अगले दिन 7 तारीख की सुबह मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना। फिर सीएम योगी सीएम रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे। अगले दिन 8 तारीख की सुबह सीएम मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना। जिसके बाद घंटाघर में होने वाले कार्यकर्म में शामिल होंगे। .

भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे

घंटाघर पर आरएसएस के तत्वाधान से निकाले जाने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे। सीएम योगी काफी लम्बे समय से इस शोभायात्रा में शामिल होते आ रहे है। उसके बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हो सकते है और मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।