Raibareli-एक मंत्री के करीबी पर हत्या का आरोप , गंदा नाला में फेंकी थी वेटर की हत्या कर लाश,गाडी भी हुई बरामद

Raibareli-एक मंत्री  के करीबी पर हत्या का आरोप , गंदा नाला में फेंकी थी वेटर की हत्या कर लाश,गाडी भी हुई बरामद
Raibareli-एक मंत्री  के करीबी पर हत्या का आरोप , गंदा नाला में फेंकी थी वेटर की हत्या कर लाश,गाडी भी हुई बरामद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- होली के दिन क्षेत्र के जमालपुर माफी के पास गंदा नाला में औंधे मुंह मिली युवक की लाश की शिनाख्त हो गई है।  मृतक क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में वेटर था। मामले में सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी मौर्य के करीबी व नगर पंचायत में शासन द्वारा मनोनीत सभासद रहे दीपू मौर्य, रेस्टोरेंट संचालक संतोष चौरसिया और तीन अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या करके अपराध छिपाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में स्वामी प्रसाद के दूसरे करीबी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश मौर्य के वाहन का प्रयोग किया गया था। पुलिस ने उनके वाहन को भी कब्जे में लिया है।
    ज्ञात हो कि बीते बुधवार को क्षेत्र के जमालपुर माफी के पास गंदा नाला में एक युवक का शव औधें मुंह मिला था। इस मामले में R express ने हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस जांच के R express की आशंका सच साबित हुई है। मृतक हरचंदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला संजय कश्यप है। वह ऊंचाहार के नंदलाल रेस्टोरेंट में वेटर था। बताया जाता है कि होली के दिन नशे की हालत में उससे विवाद हुआ और रेस्टोरेंट के तीन अन्य वेटरों के साथ मिलकर दीपू मौर्य , संतोष चौरसिया ने उसकी हत्या कर दी। उसके बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश मौर्य की गाड़ी से शव को ले जाकर गंदा नाला में फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने सभी के विरुद्ध हत्या और अपराध छिपाने का मामला दर्ज किया है। इसी के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व स्वामी प्रसाद मौर्य के दूसरे करीबी राकेश मौर्य के वाहन को भी बरामद कर लिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है।