Raibareli-रोडवेज पिकअप की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत आधा दर्जन लोग घायल।

Raibareli-रोडवेज पिकअप की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत आधा दर्जन लोग घायल।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-पुलिस चौकी सूची के निकट रायबरेली प्रतापगढ़ मेन रोड स्थित गौआ चौराहा पर खड़ी पिकअप में  पीछे से रोडवेज बस की जोरदार टक्कर होने से  बस के परखच्चे उड़ गए इस घटना से एक व्यक्त की घटनास्थल पर मौत लगभगआधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हुए है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में भर्ती कराया। मंगलवार की सुबह पिकअप संख्या यूपी 77 टी4830 पर फल लादकर ड्राइवर प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज अझारा  जा रहा था। जैसे ही वह सुबह लगभग6बजे कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी के निकट गोवा चौराहा पर पहुंचा था उसी बीच गाड़ी का टायर पंचर हो गया गाड़ी की स्टेफनी बदलते समय लखनऊ से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस संख्या यू0पी0 11टी 6134 ने अनियंत्रित होकर पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकप सवार 40 वर्षीय वीरेंद्र पांडे पुत्र स्वर्गीय शारदा पांडे निवासी गंगागंज पनकी कानपुर की घटनास्थल पर मौत हो गई वही इसी पते के निवासी 18 वर्षीय जाहिद पुत्र महबूब तथा सत्यपाल पुत्र रामाश्रय 41 वर्ष निवासी साकेत नगर पर सदेपुर तथा 38 वर्षीय उपासना पत्नी सत्यपाल 18 वर्षीय पायल पुत्री सत्यपाल समेत लगभग आधा दर्जन लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन लाया गया वहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र पांडे को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय दुर्घटना हुई उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया बस पर सवार यात्री अपने बचाव की आवाज लगाने लगे। घायल लोगों के अनुसार यह बताया गया कि रोडवेज बस चालक लापरवाही व गलत तरीके से बस चला रहा था जिसके कारण यह घटना घटी  है। घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।