आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

-:विज्ञापन:-

आज से देवी आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं।  अब से लगातार 9 दिनों तक देवी दुर्गा की पूजा और साधना बड़े ही भक्ति भाव से की जाएगी। चैत्र नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही आज से हिंदू नववर्ष भी प्रारंभ हो गया है। महाराष्ट्र में चैत्र प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है। 

आज से ही शुरू हुआ हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080

चैत्र नवरात्रि के साथ ही आज से नया हिंदु विक्रम संवत 2080 भी शुरू हो चुका है। हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नया हिंदी कैलेंडर की शुरुआत होती है। इस बार नए विक्रम संवत्सर के राजा बुध और मंत्री शुक्र देव हैं। 

06:49 AM, 22-MAR-2023

इस बार पूरे 9 दिनों तक रहेगी नवरात्रि

इस वर्ष नवरात्रि की तिथियां पूरे 9 दिनों तक रहेगी जिस कारण से देवी की आराधना के लिए पूरे 9 दिन मिलेंगे। 29 मार्च को महाष्टमी और 30 मार्च को रामवनवमी रहेगी। लगातार दूसरे वर्ष नवरात्रि की तिथियों में कोई कटौती नहीं होगी।

आज चैत्र नवरात्रि पर कलश स्थापना के तीन शुभ मुहूर्त

आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं। मान्यताओं के अनुसार आज यानी प्रतिपदा तिथि पर देवी दुर्गा धरती पर पधारेंगी और भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगी। यह चैत्र नवरात्रि 30 मार्च को चलेगी। इस बार कलश स्थापना के 3 मुहूर्त मिलेंगे। पहला मुहूर्त सुबह 6 बजकर 30 मिनट से लेकर तक रहेगा। दूसरा मुहूर्त सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा और आखिरी मुहूर्त शाम 4 बजकर 15 मिनट से शाम 6 बजे तक रहेगा।
 

06:27 AM, 22-MAR-2023

Chaitra Navratri 2023 Live:आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

आज से देवी आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं। इस पर्व पर देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है। चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों तक यानी 22 मार्च से 30 मार्च तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री देवी, ब्रह्मचारिणी देवी, चंद्रघंटा देवी, कुष्मांडा देवी, स्कंदमाता देवी, कात्यायनी देवी, कालरात्रि देवी, महागौरी देवी, और सिद्धिदात्री देवी की पूजा का विधान बताया गया है की जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हुए विधिवत रूप से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। आइए जानते इस चैत्र नवरात्रि पर कब करें कलश स्थापना और किसी तरह के करें देवी दुर्गा की पूजा-साधना।