लखनऊ में नए साल का जश्न मनाकर लौटे दोस्तों का भयानक एक्सीडेंट, एक की मौत और तीन घायल

लखनऊ में शहीद पथ पर मंगलवार रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दुर्घटना उस वक्त घटी जब चार दोस्त नए साल के जश्न में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. वे गोमतीनगर से शहीद पथ होते हुए घर लौट रहे थे, तभी एसयूवी के ड्राइवर महेंद्र रावत ने एक कार को ओवरटेक करने की कोशिश की. ओवरटेक के दौरान उनकी एसयूवी दूसरी कार से टकरा गई, जिसके बाद यह बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई. इस हादसे में महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही, गोसाईंगंज के अमेठी कस्बा निवासी अश्वनी रावत, अकील और धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
दूसरी कार का ड्राइवर फरार
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसयूवी से बाहर निकाला. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हालांकि, इस हादसे की वजह बने दूसरी कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
रेलिंग पर चढ़ी एसयूवी
हादसे के समय महेंद्र रावत की कार काफी तेज रफ्तार में थी और वह ओवरटेक करते समय पूरी तरह से नियंत्रण खो बैठा. हादसा इतना गंभीर था कि एसयूवी रेलिंग पर चढ़ने के बाद पलट गई, जिससे महेंद्र की मौत हो गई. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश कर रही है.



