रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुए युवक का मिला शव मचा हड़कंप,,,

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुए युवक का मिला शव मचा हड़कंप,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-घर में चारपाई पर सोते समय एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। परिजनों के काफी खोजबीन के बावजूद भी कहीं अता पता ना चलने पर परिजनों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी। शाम के वक्त उसका शव कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर पाया गया है।
    गंधवी मजरे रामसांडा गांव निवासी राधेश्याम का 22 वर्षीय बेटा संतोष कुमार बुधवार की रात परिजनों के साथ खाना खा पीकर दरवाजे पर चारपाई डालकर सो रहा था। आधी रात के बाद अचानक चारपाई से गायब हो गया। सुबह सोकर जगने पर परिजनों ने बेटे को चारपाई पर ना पाकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। मोबाइल फोन भी उसका स्विच ऑफ जा रहा था। जिसके बाद वृहस्पतिवार को परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। वहीं शाम के वक्त कानपुर के चकेरी थाना प्रभारी शरद का फोन आया कि उसके बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन फानन में किराए के वाहन से कानपुर शहर के लिए रवाना हो गए।  चकेरी थाना प्रभारी अंजन सिंह ने बताया कि युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया है। जिससे आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की पहचान के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सौंप दिया जायेगा।