रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत, एक रेफर

रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक की मौत, एक रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर तिवारीपुर तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक के बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार युवक घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जगतपुर सीएचसी भिजवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और पुलिस द्वारा ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है।
जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर कस्बा निवासी राहुल कुमार की पत्नी सीलम कुमारी 26 वर्ष गुरुवार की सुबह मायके मुंडीपुर से अपने चचेरे भाई वीरेंद्र कुमार 20 वर्ष के साथ बाईक से ससुराल जा रही थी तभी तिवारीपुर तिराहे के पास प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला सीलम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक सवार वीरेंद्र कुमार घायल हो गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जगतपुर सीएचसी भिजवाया व जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भी भेजा है और ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।