बीवी बनी गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए शौहर ने पहले तोड़ा हाथ अब जहर घोलकर पिलाया, पति फरार
मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर में बीवी बनी गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए शौहर इस कदर आमादा है कि वो तमाम तरह के हथकंड़े अपना रहा है। वही पहले जबरन गर्भपात कराकर बांझ साबित करने पर तुला रहा, फिर हाथ तोड़ा और अब जबरन जहर घोलकर पिला दिया। तीन दिन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद घर पहुंची पीड़िता आरोपी शौहर और उसका साथ देने वालों पर कार्रवाई कराने के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही एसपी सिटी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली इलाके के सुभाष नगर में किराए पर रह रही मुस्कान ने अपने शौहर मेहताब पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुस्कान का कहना है कि 5 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी। पहले सब ठीक ठाक चला, लेकिन अब शौहर अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाना चाहता है। जिसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकता है। मुस्कान की माने तो गर्भपात कराकर पहले उसे बांझ साबित करने की कोशिश की गई।
31 मार्च को इस कदर पीटा कि हाथ टूट गया और जब इससे भी मन नहीं भरा तो 2 अप्रैल की शाम को शौहर मेहताब ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे जहर खोलकर जबरन पिला दिया और फरार हो गया। इसी बीच उसके कमरे पर पहुंची मां ने उसे बेसुध देखा तो मोहल्ले वासियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। तीन दिन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रही। लेकिन वही हैरत इस बात की है कि पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी नई मंडी कोतवाली ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि मीमो मिलने के बाद नई मंडी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीडिता के बयान भी दर्ज किए थे।
हालांकि इस संबंध में जैसे ही एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत को जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत नई मंडी कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया। बहरहाल पीड़िता अपने मायके में रह रही है, जबकि आरोपी शौहर फरार है। अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस इस मामले में कब एक्शन लेती है और क्या कार्रवाई करती है?