Raibareli-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला सहित तीन लोग घायल , हालत गंभीर

Raibareli-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला सहित तीन लोग घायल , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमीत अवस्थी


बछरावां-रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पश्चिम गांव के पास देर रात  बाइक सवार दो व्यक्तियों के साथ एक बीमार महिला का इलाज कराने जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।  
जानकारी के अनुसार पदुम खेड़ा निवासीनी कमला पत्नी कल्लू उम्र लगभग 60 वर्ष की रात में अचानक तबीयत खराब हो गई। वृद्ध महिला के पड़ोसी राम अवध पुत्र रजऊ उम्र लगभग 50 वर्ष एवं देशराज पुत्र छीटू महिला को दिखाने के लिए अस्पताल जा रहे थे  ।  उनकी बाइक पश्चिम गांव के पास पहुंची कि अचानक एक अज्ञात वाहन द्वारा उन्हें टक्कर मार दी गई। टक्कर से तीनो लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने के कारण जिला मुख्यालय रेफर कर दिया   गया। 
थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।