रायबरेली-ट्रेन से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत

रायबरेली-ट्रेन से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-बड़ौआ मजरे खोजनपुर गांव निवासी युवक मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गया था। जिसे सीएससी से जिला अस्पताल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
     उक्त गांव निवासी मो हारून गत 17 मार्च को कस्बा स्थित मजहर गंज गांव में निमंत्रण में सम्मिलित होने गया हुआ था। इसी दौरान मजहर गंज स्थित हर नारायण सिंह इंटर कॉलेज के पास पैदल रेलवे ट्रैक पार करते वक्त मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उसके दोनों पैर कट गए थे। जिसके बाद राहगीरों द्वारा घायल को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां से जिला अस्पताल फिर लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। जहां शनिवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।