रायबरेली-खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

रायबरेली-खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-कस्बे में स्थित रफी अहमद किदवई पार्क मिनी स्टेडियम के प्रांगण में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (U.P.R.S.L.) के अंतर्गत खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित किया गया। इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन में सब जूनियर वर्ग का आयु वर्ग, जूनियर वर्ग का आयु वर्ग एवं सीनियर वर्ग का आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं को सम्मिलित किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल, जूडो सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान कुछ नियम एवं शर्तें रखी गई। जिसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी, कोई भी खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में से केवल किसी एक वर्ग में ही प्रतिभाग कर सकेगा, विजेता खिलाड़ी जनपद स्तर का प्रतिभाग करेंगे, निर्णायक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा सहित अन्य बिंदु रखे गए। प्रतियोगिता में बालीबाल में बछरावां की टीम, फुटबॉल में बछरावां की टीम, सब जूनियर बालिका कबड्डी में पस्तौर की टीम, जूनियर बालिका कबड्डी में पस्तौर की टीम, बैडमिंटन सब जूनियर में रौनक, बैडमिंटन जूनियर में अंश सोनकर, बैडमिंटन सीनियर में शिवम मिश्रा, वही 800 मीटर की रेस सब जूनियर बालिका में रिंकी, 800 मीटर की रेस सब जूनियर बालक में अन्यपाल, 200 मीटर की रेस जूनियर वर्ग बालिका में कोमल, 200 मीटर रेस जूनियर वर्ग बालक में शिवम, 400 मीटर रेस जूनियर वर्ग बालक में हरिओम, 400 मीटर रेस जूनियर वर्ग बालिका में दिव्यांशी, 1500 मीटर रेस जूनियर वर्ग बालक में अंकित गौतम, 800 मीटर रेस जूनियर वर्ग बालिका में रोशनी, 100 मीटर रेस सीनियर वर्ग बालक में सौरभ, 200 मीटर रेस सीनियर वर्ग बालक में सौरभ, 400 मीटर रेस सीनियर वर्ग बालक में मृत्युंजय शुक्ला, 1500 मीटर रेस सीनियर वर्ग बालक में मृत्युंजय शुक्ला विजेता रहे। वही इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह राम जी, शिक्षा विभाग से अमन शुक्ला वेद शुक्ला, मुकुट बिहारी मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, राम लखन, राकेश कुमार, चंद्रप्रकाश, उमेश कुमार, शिखा श्रीवास्तव, संध्या सहित शिक्षा विभाग के अन्य अध्यापक व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।