रायबरेली-जातीय गाना को लेकर तिलक समारोह में बवाल , एक घायल,,

रायबरेली-जातीय गाना को लेकर तिलक समारोह में बवाल , एक घायल,,

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-तिलकोत्सव कार्यक्रम में जातिगत आधार पर गाना बजाने को लेकर दबंगों ने दलित युवक को मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
गणेशगंज मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव निवासी बृजेश कुमार का कहना है कि उसके घर पर शुक्रवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था।देर रात गाँव के कुछ लोग वहां पहुंचे और आरोप है कि जातिगत आधार पर गाना बजाने की बात कही, जब उसने विरोध जाहिर किया तो उन लोगों ने एकजुट होकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।