रायबरेली-नरसंहार अपटा कांड के अपराधियों को जमानत मिलते ही क्षेत्र में दहशत,,,,?

रायबरेली-नरसंहार अपटा कांड के अपराधियों को जमानत मिलते ही क्षेत्र में दहशत,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- बहुचर्चित नरसंहार अपटा कांड के अपराधियों को जमानत मिलते ही क्षेत्र में दहशत का व्याप्त हो गया है।जेल से छूटते ही अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। कि इन्होंने लोगों को धमकियां देना शुरू कर दिया है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में जहां दहशत व्याप्त हो रहा है वहीं आम जन मानस में आक्रोश पनपने लगा है।
बताते चलें कि 2017 कि 26 जून को  पांच ब्राह्मणों को निर्मम तरीके से मारकर जिंदा गाड़ी समेत जिंदा जला दी गया था। जिसमें पूर्व ब्लाक समेत ब्लाक प्रमुख समेत 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का स्वत संज्ञान लेकर आरोपितों के खिलाफ जहां कड़ी कार्यवाही करने का काम किया था । वही पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता के साथ ही उनके सुरक्षा की लिए भी आश्वासन दिया था।समय बीतने के साथ ही धीरे-धीरे मामला शांत होने लगा था। लेकिन आरोपियों की जमानत होने के बाद एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है। और क्षेत्र में जातीय संघर्ष की संभावना प्रबल हो गई है। क्योंकि जमानत होते ही जिस प्रकार से अपराधियों के पक्ष में एक जाति विशेष के लोग फेसबुक और व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।और अभद्र टिप्पणी कर रहे है। उससे मामले में गर्मी बढ़ना स्वाभाविक है। वही इस कांड के मुख्य गवाह के के तिवारी को जान से मारने की धमकी मिलने लगी है।उन पर दबाव बनाया जा रहा है। इस बाबत पीड़ित सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। इस बावत कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।किसी भी अपराधी को बक्शा नही जायेगा ।