रायबरेली में दबंगो ने युवक पर की फायरिंग

रायबरेली में दबंगो ने युवक पर की फायरिंग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली -- दबंगो ने युवक पर की फायरिंग। 

फायरिंग से युवक के पैर में लगी गोली

गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

 दोपहर में दबंगो से हुआ था विवाद

उधारी का पैसा मांगने को लेकर हुआ था विवाद

विवाद के बाद दबंगो ने देर शाम की फायरिंग

सूचना पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

शहर कोतवाली क्षेत्र के मस्तान नगर के पास की घटना।