रायबरेली-जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी पर निकाला गया नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी

रायबरेली-जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी पर निकाला गया नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


- ऊंचाहार में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा



 ऊंचाहार-रायबरेली- जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर शुक्रवार को नगर से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। 
     ईद मिलादुन्नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौम-ए-विलादत ( पैदाईश ) के मौके पर जश्न मनाया जाता है। ऊंचाहार में ईद मिलादुन्नबी का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। नगर के अलावा सवैया हसन, बहेरवा में भी बारहवीं शरीफ पर जुलूस निकाले गए। एक हफ्ते पहले से ही घरों व सड़कों पर रोशनी के विशेष इंतजाम किए गए। जुलूस के दौरान अकीदतमंदों ने घरों में चरागा कर फातहा दिलाई। नगर में जुलूस निकाल गए, जिसमें अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ा। जुलूस में इस्लामिक झंडा उठाए और शामिल लोगों पर 
फूलों की वर्षा कर किया स्वागत 
जुलूस के दौरान जगह-जगह नात ख्वानी की गई अकीदतमंदों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। शहर में अलग अलग स्थानों पर बैरीकेडिंग की गई। 

जुलूस अपने कदीमी रास्ते तकिया नूर शाह, फाटक, भीतर, खरौवाँ कुआं, खरौली होते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचा। इसके बाद गंदा नाला पुल की पटरी से होते हुए भीतरी गाँव और फिर सराएं मोहल्ला गुजरते हुए सय्यद मीरा शाह रहमत उल्ला अलैह की दरगाह पर पहुंचकर शान्त हुआ। इस दौरान जगह लंगर का इंन्तिज़ाम किया गया लोगों ने रास्ते में ठंडा पानी, मिठाई, शरबत, बिरयानी आदि बांटे। 
 कोतवाल संजय कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी और पुलिस के सिपाही मौके पर डटे रहे। जुलूस सकुशल संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।