12 से 26 तक जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर पर चलाया जाए अभियान: डीएम

12 से 26 तक जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर पर चलाया जाए अभियान: डीएम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि रायबरेली को नशामुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि 12 से 26 जून तक इसके लिए एक कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से इस अभियान को सफल बनाने के हर संभव प्रयास किये जाए और रायबरेली को नशा मुक्त करने के हर स्तर पर प्रयास किये जाएं।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में एनकार्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, उप जिलाधिकारी सदर श्री अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश चन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान की सफलता जागरूकता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों नशे के दुष्परिणामों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मालूम होती है, उन्हें इसके बारे में यदि वैज्ञानिक ढंग से बताया जाए तो उनमें नशा छोड़ने की सम्भावना बढ सकती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त पुलिस थानों के क्षेत्रों के अनुसार यह आकड़े जुटाये जाएं कि उस क्षेत्र में ऐसे कितने स्थान है जो नशे के अड्डे के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस चिन्हांकन के बाद उन स्थानों में आवश्यकता हो तो कार्यवाही व जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि दवा की दुकानों पर विशेष सर्तकता बरती जाए, उन्हें सचेत किया जाए कि यदि वे अवैध ड्रग्स का विक्रय करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पिछले दिनों 168 दवा की दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 12 से 26 जून के अभियान के दौरान दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में समाज के हर वर्ग को जोड़ने के प्रयास किया जाए और अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाकर रायबरेली को नशामुक्त करने के प्रयास किये जाए