रायबरेली-सघन टीवी अभियान में एसडीएम ने बांटे कंबल व निश्चय पोषण पोटली

रायबरेली-सघन टीवी अभियान में एसडीएम ने बांटे कंबल व निश्चय पोषण पोटली

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-अभय सिंह                         

महराजगंज-रायबरेली-राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु तहसील स्तरीय/ब्लॉक स्तरीय अंतर्विभागीय सहभागिता बैठक महाराजगंज में आहूत की गई। बैठक के दौरान क्षय रोगियों को एसडीएम सचिन यादव और तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव के द्वारा कम्बल वितरण एवं पोषण पोटली वितरित किया गया।
      आपको बता दें कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के अधीक्षक पीके श्रीवास्तव एवं डॉ पीयूष, एसटीएफएस वरुण कुमार द्वारा महराजगंज तहसील में 100 दिवसीय सघन टीवी खोज अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 15 महिलाओं को निश्चय पोषण पोटली प्रदान की गई। 
      इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के अधीक्षक डॉक्टर पीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक वरुण कुमार ने क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं की महिलाओं के साथ बैठक कर जागरूक किया। ताकि वल्नलेवल पापुलेशन के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अस्पताल पहुंचकर जांच कराई जा सके। 
    वरुण कुमार ने बताया कि, इस मुहिम में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचने पर तत्काल रेफर करते हुए जांच कराई जाएगी और मरीज धनात्मक होने पर नि:शुल्क दवा के साथ पोषण हेतु सरकार की ओर से 1000 प्रतिमा दिया जाएगा।
     अधीक्षक डॉक्टर पीके श्रीवास्तव द्वारा पोषण पोटली का वितरण किया गया। 15 महिलाओं को हंड्रेड डेज एक्टिविटीज के उच्च जोखिम वाले मरीजों का स्कैनिंग किया गया, जिसमें से टीवी पॉजिटिव मरीज को दवा व निश्चय पोटली प्रदान की गई।