AAP ने का एलजी विनय सक्सेना पर बड़ा आरोप, कहा दिल्ली एलजी ले रहे हैं अरविन्द केजरीवाल के काम का क्रेडिट

AAP ने का एलजी विनय सक्सेना पर बड़ा आरोप, कहा दिल्ली एलजी ले रहे हैं अरविन्द केजरीवाल के काम का क्रेडिट

-:विज्ञापन:-

आम आदमीं पार्टी की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को IP यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंप के उद्घाटन को लेकर दिल्ली के LG विनय सक्सेना पर हमला बोला है। उन्होंने एलजी पर तीखा हमला करते हुए कहा IP यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंप के उद्घाटन के दौरान LG ने खुद ही खुद को निमंत्रण दिया और उद्घाटन करने चले आए। उनके साथ आए गुंडों ने उद्घाटन के दौरान हंगामा किया।

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने कहा कि LG साहब ने आज मोदी जी का पर्दाफाश कर दिया। उन्होंने पूरे देश को दिखा दिया कि मोदी जी ने एक भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज नहीं बनवाया जहां वो अपनी फोटो लगवा सकें, इसी लिए उन्हें अरविंद केजरीवाल के काम का क्रेडिट अपनी फोटो लगवा कर लेना पड़ रहा है।

आप ने LG विनय सक्सेना पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास दिल्ली पुलिस की ज़िम्मेदारी है। लेकिन जो काम उनके पास है उसपर वो एक मिनट भी ध्यान नहीं देते हैं। दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं, महिलाओं का रेप हो रहा है, उनके साथ बर्बरता हो रही है लेकिन LG साहब कूद-कूद का केजरीवाल के काम का क्रेडिट लेने में व्यस्त हैं। आम आदमी पार्टी ने LG को चुनौती दी कि वो ये बताएं कि आखिर ईस्ट दिल्ली के इस कैंपस को बनाने में उनका क्या योगदान है।