रायबरेली में सड़क हादसे में जीजा और साले की दर्दनाक मौत,महिला सिपाही की हालत नाजुक

रायबरेली में सड़क हादसे में जीजा और साले की दर्दनाक मौत,महिला सिपाही की हालत नाजुक
रायबरेली में सड़क हादसे में जीजा और साले की दर्दनाक मौत,महिला सिपाही की हालत नाजुक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: तेज रफ्तार दो कारों में आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर 

हादसे में जीजा और साले की दर्दनाक मौत 

वही पत्नी गंभीर रूप से हुई घायल

मृतक पति प्रदीप कुमार यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर था तैनात

जबकि महिला कांस्टेबल के पद पर है तैनात 

पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा

महिला की हालत भी बताई जा रही नाजुक 

महिला को जिला अस्पताल से एम्स किया गया रेफर 

तीनों आगरा के भौंरा गांव के रहने वाले बताए जा रहा रहे

जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना के पास की बताई जा रही घटना