रायबरेली में दबंगों ने जेई से की जमकर मारपीट

रायबरेली में दबंगों ने जेई से की जमकर मारपीट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-रायबरेली में दबंगों ने जेई से की मारपीट घटिया निर्माण सामग्री की जांच करने पहुंचे जेई पर दबंगों ने किया हमला जल जीवन मिशन के तहत चल रहा था कार्य राही ब्लाक के दोहरी गांव में बनाई जा रही थी पानी की टंकी घायल जेई राहुल वर्मा को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोहरी गांव की घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के दोहरी ग्राम में घटिया निर्माण का विरोध करने पर जल निगम के सहायक अभियंता को पीट दिया गया। इससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।मामले में ठेकेदार व उसके साथियों पर आरोप लगा है। तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीओ सिटी को मामले की जांच कर रहे हैं।

दोहरी गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण एनसीसी लिमिटेड करा रही है। टंकी का निर्माण कार्य कंपनी के सहायक इंजीनियर सुरेश और राहुल वर्मा देख रहे हैं। राहुल वर्मा एक अन्य साथी नरेंद्र सिंह के साथ निर्माणस्थल पहुंचे। वहां पर टंकी के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जाहिर की। आरोप है कि ठेकेदार के इशारे पर उसके साथियों ने राहुल वर्मा को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव में नरेंद्र सिंह को भी चोट आई। शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। इधर, मारपीट के दौरान इंजीनियर राहुल वर्मा बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें सीएचसी अमावां भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में एनसीसी कंपनी के सहायक इंजीनियर सुरेश ने कोतवाली में अनुराग सिंह, सियाराम, नितिन व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सिटी अमित सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जल निगम के एक्सईएन सफीकुर्रहमान का कहना है कि टंकी का निर्माण एनसीसी कंपनी करा रही है। कंपनी के इंजीनियर और मजदूरों के बीच गुणवत्ता को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद मारपीट हुई। मामले में कंपनी की तरफ दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।