उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 59 लाख की लागत से बनने वाले हाटपेठ सेमरी बाजार निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 59 लाख की लागत से बनने वाले हाटपेठ सेमरी बाजार निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मल-8573856824


रायबरेली-प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज जनपद रायबरेली में न्याय पंचायत सेमरी में कृषि उत्पादन मण्डी समिति, लालगंज क्षेत्रान्तर्गत 59 लाख की लागत के हाट पैठ बाजार सेमरी का निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया।
    शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने लोगो से कहा कि प्रदेश सरकार जरुतमन्दों के साथ खड़ी है उनके लिए हर सम्भव सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंदों के लिए विभिन्न प्रकार की लाभ परक योजना के माध्यम से लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने किसानों को उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औद्योनिक खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है। उद्यान विभाग द्वारा कृषि व लघु उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।