रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में छोटा हाथी डाला में लगी आग, चालक झुलसकर हुआ घायल

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में छोटा हाथी डाला में लगी आग, चालक झुलसकर हुआ घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावां महाराजगंज मार्ग पर थुलेडी चौराहे की निकट देसी शराब ठेका के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक छोटा हाथी डाला में आग लग गई, जिसमे चालक आग की चपेट में आकर झुलस गया और घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की घायल चालक ओमेश पुत्र हरीश बहादुर निवासी रामपुर मोहिउद्दीनपुर थाना बछरावा बुधवार बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि  आसपास कहीं से अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह थुलेडी चौराहे की निकट शराब ठेके के सामने पहुंचा, तभी उसके वाहन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटो में वह भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अत्यधिक रात होने के कारण आस-पास कोई मौजूद नहीं था। वहीं सूचना पर पहुंचे थुलेडी चौकी इंचार्ज सचिन शर्मा ने घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही पुलिस के द्वारा आग में जल रहे वाहन से आग बुझाने का भी पूरा प्रयास किया गया। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है, पुलिस आग लगने के कारणो की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।