रायबरेली-खेत में बाईपास जाने के बाद उस पर खड़े पेड़ों को जबरन काट डाला ठेकेदार,,,,,

रायबरेली-खेत में बाईपास जाने के बाद उस पर खड़े पेड़ों को जबरन काट डाला ठेकेदार,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-पट्टी रहस कैथवल निवासी किसान की भूमि बाईपास में जाने के बाद उस पर खड़े पेड़ों को बेच डाला था। किसान ने ठेकेदार द्वारा पैसे ना देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
    गांव निवासी भारत लाल मौर्य का कहना है कि वह फरीदाबाद शहर में सब्जी की दुकान लगाता है। उसके पास भी है भूमि बाईपास में जाने के बाद भूमि पर खड़े आमों की बाग को कटवाने के लिए ठेकेदार के हाथ पांच लाख रुपए में बेच डाला था। आरोप है कि पेड़ों की कटाई के बाद ठेकेदार द्वारा उसे पैसा देने से मना करते हुए जानमाल की धमकी दी जा रही है।  कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच करा कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।