रायबरेली-नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने 1500वें ईद मिलादुन्नबी को लेकर मौके पर जुलूस को लेकर महत्वपूर्ण की अपील

रायबरेली-नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने 1500वें ईद मिलादुन्नबी को लेकर मौके पर जुलूस को लेकर महत्वपूर्ण की अपील

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- के ऊंचाहार नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने 1500वें ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस को लेकर महत्वपूर्ण अपील की है। 5 सितंबर 2025 को निकलने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी के लिए उन्होंने कई सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं।सुल्तान ने कहा कि जुलूस में शामिल लोग सड़क के एक तरफ चलें। एंबुलेंस और जरूरी वाहनों को रास्ता दें। जुमा की नमाज के समय सड़कों पर न घूमें और समय पर नमाज अदा करें। उन्होंने जुलूस में डीजे के इस्तेमाल से बचने की भी अपील की है।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने झंडों में लोहे और स्टील के रॉड के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा है। उनका कहना है कि शांति और सौहार्द बनाए रखने से जुलूस में शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा।जुलूस-ए-मुहम्मदी हजरत मुहम्मद की जन्म तिथि पर निकाला जाने वाला जुलूस है। इसमें लोग उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं। शाहीन सुल्तान की इस अपील से जुलूस में शामिल लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा और वे इसे शांतिपूर्ण तरीके से निकालने में सहयोग करेंगे।